Hindi Pakhwada

हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा है। राष्ट्रभाषा किसी भी देश की पहचान और गौरव होती है। देश के आज़ाद होने के बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान में हिंदी भाषा को राजभाषा के दर्ज़े से गौरवान्वित किया।

इसी विषय को छात्रों तक पहुँचाने हेतु सलवान पब्लिक स्कूल द्वारा सितंबर माह में ‘हिंदी पखवाड़ा’ का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत कक्षा तीसरी से दसवीं तक के छात्रों को हिंदी भाषा से संबद्ध ‘स्लोगन लेखन’ गतिविधि करवाई गई। इसके अतिरिक्त दिनांक 14 सितंबर 2023 को दिन का प्रारंभ विशेष प्रार्थना सभा के द्वारा हुआ जिसमें हिंदी विभागाध्यक्षा मीनाक्षी अरोड़ा द्वारा ‘हिंदी दिवस, हिंदी भाषा के महत्त्व एवं हिंदी भाषा के क्षेत्र में व्यवसायों की संभावनाओं’ पर प्रकाश डाला गया।

प्रधानाचार्या जी द्वारा ‘हिंदी भाषा को व्याकरणिक दृष्टिकोण से समृद्ध बनाने’ हेतु छात्रों को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में हिंदी के प्रति प्रेम दर्शाते हुए विविध गतिविधियाँ कविता वाचन, क्विज़ आदि भी करवाई गईं।

इस प्रकार हिंदी दिवस को विद्यालय में हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ उत्सव के रूप में मनाया गया।

हिंदी विभाग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.