सलवान पब्लिक स्कूल, मयूर विहार के प्रांगण में शुक्रवार 09 अगस्त 2024 को ‘अंतर्विद्यालयी हिंदी भाषाई प्रतियोगिता’- अभिव्यक्ति … भावों की में कहानी वाचन, कविता वाचन, पात्र चरित्रांकन, दोहा गायन, और वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया था,जिसमें सलवान एजुकेशन ट्रस्ट के अंतर्गत सलवान स्कूल की विभिन्न शाखाओं के अतिरिक्त दिल्ली,एन सी आर के विभिन्न विद्यालयों से विद्यार्थियों ने उत्साह और उमंग के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
‘अभिव्यक्ति … भावों की ’ प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना, विविध विद्यालयों के विद्यार्थियों व अध्यापकों के मध्य आपसी मेल-जोल व सामंजस्य स्थापित करना और साथ ही हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपरा को श्रद्धांजलि अर्पित करना था।
प्रतियोगिता का आरंभ हमारे सम्मानित मुख्य अतिथि श्री जगदीश व्योम एवं निर्णायकगण द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया । उनका स्वागत एवं सम्मान पादप और चित्र भेंट के रूप देकर किया गया। अपने स्वागत भाषण में प्रधानाचार्या महोदया ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा की व उन्हें शुभकामनाएँ देकर प्रोत्साहित किया तथा उनकी प्रगति को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में स्वीकार करने के लिए बधाई दी। ‘अतिथि देवो भव’ की परंपरा को निभाते हुए “स्वागतम्- शुभ स्वागतम्” गीत के मधुर स्वरों से स्वागत किया गया।
प्रतिभागियों का मूल्यांकन भाव,पात्रों का चयन,समग्र प्रस्तुति,उपयुक्त पोशाक और समय सीमा के पालन के आधार पर किया गया।समग्र चैम्पियन ट्रॉफी लवली हैरिटेज स्कूल,मयूर विहार को दी गई। निर्णायकगण द्वारा बच्चों के मनमोहक प्रदर्शन की सराहना अनमोल वचनों द्वारा की गई।कार्यक्रम का समापन अत्यंत कुशलता एवं सफलतापूर्वक हुआ ।
Leave a Reply