पात्र चरित्रांकन, कविता- वाचन, निबंध- लेखन, नारा- वाचन

भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ उपलक्ष्य पर सलवान पब्लिक स्कूल, मयूर विहार में दिनांक -28 जुलाई से 5 अगस्त ,2021 तक हिंदी विभाग द्वारा कक्षा -छठी से दसवीं तक की कक्षाओं में विविध गतिविधियों का ऑनलाइन आयोजन किया गया। जहाँ कक्षा ‘सातवीं ‘ के छात्रों ने भारत के प्रसिद्ध व्यक्तित्वों का पात्र चरित्रांकन किया तो वहीं कक्षा ‘छठी ‘ के छात्रों ने देशप्रेम,भारत का प्राकृतिक सौंदर्य ,भारतीय संस्कृति,मेरे सपनों का भारत जैसे विषयों पर पूर्ण उत्साह के साथ कविता- वाचन किया। कक्षा ‘आठवीं ‘ के छात्रों ने इन्हीं विषयों पर आधारित नारा- वाचन किया और कक्षा ‘नवीं’ व ‘दसवीं ‘के छात्रों ने निबंध- लेखन द्वारा अपनी रचनात्मक क्षमता का परिचय दिया।इन सभी गतिविधियों में विद्यार्थियों ने पूर्ण रूचि एवं उत्साह के साथ भाग लिया तथा उनमें देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति श्रद्धा के भाव जागृत हुए और देशप्रेम की भावना विकसित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.